बरेली, अक्टूबर 10 -- नगर के एक बैंकट हॉल एवं होटल में ठहरी युवती से मिलने पहुंचे विशेष समुदाय के युवक को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया। उन्होनें पिटाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि हरियाणा की आईडी दिखाकर एक युवती बैंकट हॉल के कमरे में ठहर गई, उससे मिलने आंवला का विशेष समुदाय का युवक पहुंच गया। जानकारी होने पर अन्तर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिजामं आदि संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि एक बैंकट हॉल से युवक - युवती मिले हैं, लेकिन किसी ने कोई तहरीर नही दी है। युवती के परिजनों को बुलाया गया है। जांच की जा रही है। इस मामले में प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता, ...