हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरियाणा की एक महिला ने प्रेमी पर यहां लाकर होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अंबाला छावनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति से दो साल से अलग रह रही थी। दो बेटियों का लालन पालन वह खुद कर रही थी। बताया कि सात माह पूर्व सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती दीपक पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मकान नंबर 603 रंभा तरौरी, करनाल से हुई। मोबाइल फोन पर उनकी बातचीत होने लग गई। आरोप है कि 19 फरवरी को दीपक उसे घुमाने के इरादे से यहां लाया और शादी का प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर होटल में ठहरने का दबाव बनाया। डराया धमकाया कि वह उसे सामाजिक तौर पर बदनाम कर देगा। दबाव में आकर वह उसके साथ होटल में चली गई, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसक...