शामली, फरवरी 23 -- हरियाणा पुलिस व नार्को की टीम ने एक आरोपी के संग लेकर चौसाना के शामली बस स्टंेड पर छापा मारा तो आरोपी संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने काफी समय के लिये इंतजार किया लेकिन आरोपी नही मिला। जिसके बाद पुलिस बैंरंग लौट गई। विगत सप्ताह भी पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार करते हुये आठ हजार से अधिक नशे की गोलियो को बरामद किया था। चौसाना मे प्रतिदिन नशे के मामले मे कोई ना कोई कार्यवाही देखने को मिल रही है। शनिवार को हरियाणा पुलिस व नार्को हरियाणा की दो टीमे एक आरोपी के संग चौसाना पहुॅची और मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। हरियाणा पुलिस की गाडी को देखकर आरोपी संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के हाथ नही लग सका। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुये पूछताछ की लेकिन आरोपी हाथ नही लगा। जिसके बाद हरियाणा पुलिस की...