अमरोहा, जुलाई 17 -- हरियाणा के हिसार की घटना के विरोध में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिलाध्यक्ष देशराज मर्दान के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीती सात जुलाई को परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रहे गणेश के साथ मारपीट करते हुए हरियाणा पुलिस ने उसके साथ ही एक अन्य युवक आकाश को भी छत से नीचे फेंक दिया था। विरोध करने पर परिवार के लोगों पीटा गया। इसमें गणेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, और आकाश अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना को लेकर देशभर के वाल्मीकि समाज में रोष है। हरियाणा का वाल्मीकि समाज सिविल अस्पताल हिसार पर धरने पर बैठा है। घटना के दोषी पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक गणेश व पीड़ित आकाश के परिवारों के एक-सदस्य को नौकरी व 50 लाख रुपय...