गोरखपुर, नवम्बर 24 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया कुर्मी टोला स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे दो मजदूरों के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के सुकरौली बाजार निवासी राहुल मद्धेशिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फुलवरिया कुर्मी टोला पर उनका ईंट भट्ठा संचालित होता है। यहां जयबीर वर्मा और शरद वर्मा नाम के मजदूर कार्यरत थे। आरोप है कि जयबीर वर्मा और सुखबीर तथा राकेश के बीच कुछ रुपए का लेनदेन चल रहा था। तहरीर के अनुसार, रविवार को सुखबीर और राकेश हरियाणा नंबर की एक गाड़ी लेकर भट्ठे पर पहुंचे और बिना किसी सूचना के दोनों मजदूरों को उठाकर ले गए। अचानक हुई इस घटना से भट्ठे पर लोगों में हड़कंप मच गया। राहुल मद्...