देवरिया, मई 4 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शोभनाथ ने बताया है कि मिंडा कोसेई प्राइवेट लिमिटेड, बावल हरियाणा द्वारा 8 मई गुरुवार को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरीबाजार में एक दिवसीय प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, डीज़ल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, शीट मेटल आदि समस्त आईटीआई व्यवसायों के पासआउट प्रशिक्षार्थी, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा आईटीआई के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्...