बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। जगेश्वरनाथ मंदिर तिलकपुर के मैदान में बुधवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, खजनी, दिल्ली, पठानकोट, नंदनीनगर, कानपुर, जम्मू, गोरखपुर के 100 से अधिक पहलवानों की 45 जोड़ कुश्तियां हुईं। विशिष्ट अतिथि त्रिपुरारी सिंह, आशीष दूबे, डॉ. रोहन दूबे ने पहलवानों का स्वागत किया। महादंगल का शुभारंभ पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और महंत संजय दास ने किया। संबोधन में हरीश द्विवेदी ने कहा कि कुश्ती से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। ऐसे आयोजनों से भारतीय खेल को मजबूती मिलेगी। दंगल की पहली कुश्ती आकाश तिवारी कौशाम्बी व जितेंद्र यादव महराजगंज के बीच बराबर की रही। पहलवान विक्रम यादव फिरोजाबाद और शिवानन्द यादव संतकबीरनगर की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। खजनी के ज्ञान ...