मेरठ, दिसम्बर 17 -- तहजीब से पेश न आने पर हरियाणा का शातिर अपराधी मेरठ पुलिस के शिकंजे में फंस गया। आरोपी ने मेरठ के फर्जी पते पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पुलिस सत्यापन को पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को न तो घर के अंदर आने को कहा और न ही पानी को पूछा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मकान की डोर बेल बजा दी। मकान मालिक बाहर आया तो पवन का राजफाश हो गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। खुलासा हुआ आरोपी पर मुकदमे दर्ज हैं और मेरठ के पते पर पासपोर्ट बनवाने आया था। अंबाला स्थित न्यू लक्ष्मीनगर निवासी पवन ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। दस्तावेज में पता मेरठ के गंगानगर स्थित ईशापुरम कॉलोनी का दिया था। सत्यापन के लिए दरोगा इंद्रजीत सिंह को जिम्मेदारी मिली। दरोगा कांस्टेबल के साथ सत्यापन के लिए पहुंचे तो पवन उसी मकान के बाहर पहुंच गया, जो पता दस्तावेज...