बेगुसराय, मई 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के फुटबॉल मैच की महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर हरियाणा और मिजोरम रहे। मंगलवार को फाइनल में झारखंड की तमिलनाडु पर जीत के बाद निर्णायक मंडलों ने हरियाणा और मिजोरम को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में गोल्ड मेडल से झारखंड की टीम को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह उपविजेता तमिलनाडु को सिल्वर मेडल दिया गया। गौरतलब है कि मंगलवार की संध्या हुए फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम पेनाल्टी शूट आउट में तमिलनाडु को 6-5 से पराजित कर विजेता टीम बनी। झारखंड की जीत पर खिलाड़ियों ने जश्न मनाते हुए कहा कि यह जीत सभी खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से मिली है। तीसरे स्थान पर रहे हरियाणा औश्र मिजोरम को ब्रांज मेडल देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक रा...