लोहरदगा, मार्च 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड के लोहरदगा में स्थित बीएस कॉलेज परिसर के बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम तृतीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 लोहरदगा प्रीमियर लीग के लिए पूरी तरह तैयार है। पांच से आठ मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट। मंगलवार को लोहरदगा पहुंची, दिल्ली और हरियाणा के टीम ने पिच में अभ्यास किया। टर्फ विकेट और मैदान की जमकर तारीफ की। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल, नेशनल, आईपीएल और रणजी खिलाड़ियों का बड़ा जमावड़ा होने वाला है। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ लोहरदगा के सिविल एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम कॉलेज परिसर और आसपास के सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। तमाम क्षेत्र को सीसीटीवी के कवरेज में रखा गया है। दोनो...