रिषिकेष, जनवरी 31 -- टिहरी जिले के शिवपुरी में 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत शुक्रवार को बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाइनल मुकाबले हुए। महिला वर्ग में हरियाणा ने केरल को 2-0 और पुरुष वर्ग में एसएससीबी उत्तराखंड को 2-1 से हराकर चैंपियन बनीं। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला हरियाणा और केरल के बीच हुआ, जिसमें प्रथम हॉफ में हरियाणा ने 22 और केरल की टीम ने सात अंक प्राप्त किए। सेकेंड हॉफ में हरियाणा ने 32 और केरल ने 5 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार हरियाणा ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया। इस मुकाबले में हरियाणा की रितु बेस्ट प्लेयर बनीं। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला एसएससीबी (स्पोर्ट्स सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड) और उत्तराखंड के बीच खेला गया। प्रथम हॉफ में एसएससीबी ने 18 और उत्तराखंड ने 21 अंक बनाए। सेकेंड हॉफ में एसएससीबी ने 17 और उत्तराखंड ने 11 अ...