फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में करीब 13 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद खेलों के कुंभ हरियाणा ओलंपिक होंगे। इसका दो नवंबर को प्रदेश स्तर पर गुरुग्राम से आगाज होगा। वहीं फरीदबाद में तीन से आठ नवंबर के दौरान खेलों का आयोजन होगा। यह खेल हरियाणा स्टेट ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों को वर्ष 2028 में लॉस एंजिलस में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर भी देखा जा रहा है। हरियाणा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास का अनुकूल माहौल दिया जाएगा। हरियाणा ओलंपिक खेलों के तहत फरीदाबाद को चार खेलों तीरंदाजी, भारोत्तोलन, तलवारबाजी और टेनिस की मेजबानी दी गई। भारोत्तोलन को छोड़कर शेष खेलों के मुकाबले सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में कराए जाएंगे। वहीं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता सेक...