नई दिल्ली, जुलाई 11 -- हरियाणा के हिसार जिले के एक निजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निदेशक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को चार छात्रों को गिरफ्तार किया। हांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यशवर्धन ने संवाददाताओं को बताया कि जगबीर सिंह पन्नू की हत्या में दो नाबालिग छात्र शामिल थे, जबकि दो अन्य साजिश में शामिल थे और उन्होंने अपराध में इस्तेमाल हथियार की आपूर्ति की थी। पन्नू पर गुरुवार को बास गांव स्थित स्कूल परिसर में कथित तौर पर दो मुख्य आरोपियों ने चाकू से वार किया था। उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि आरोपी कथित तौर पर अनुशासनहीनता के लिए पीड़ित द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज थे। पुलिस ने कहा कि दोनों मुख्य आरोपी पन्नू प...