चंडीगढ़, मार्च 16 -- लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही अब हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार भी टल गया है। शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं थीं। दर्जनों विधायक चंडीगढ़ पहुंचे लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। सुबह से हरियाणा राजभवन के बाहर मंत्रिमंडल विस्तार की चहलकदमी दिखाई दी। मंत्रियों को ले जाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भी राजभवन पहुंची पर कुछ देर बाद वह वापस चली गई। पता चला है कि 2 दिन पहले जब नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की थी, तभी प्रधानमंत्री ने दो टूक कह दिया था कि पहले हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर दोबारा कमल खिलाओ फिर उसके बाद विस्तार किया जाएगा।  नायब सैनी ने भी मुलाकात के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है और उस पर...