चंडीगढ़, फरवरी 14 -- नगर निगमों के चुनाव के लिए हरियाणा भाजपा ने आज मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी लेकिन महज 10 मिनट के अंदर इसे वापस ले लिया। सूची बिना हाईकमान की स्वीकृति के जारी हो गई, जिसको लेकर भाजपा के अंदर ही विवाद खड़ा हो गया। कहा जाता है कि यह वह सूची थी जो भाजपा कोर कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की बैठकों में तैयार की गई थी। यह सूची हाईकमान के पास मंजूरी के लिए भेजी गई थी, मगर मंजूर होने से पहले ही जारी हो गई। भाजपा के केंद्रीय मीडिया कार्यालय की ओर से जारी यह सूची हरियाणा के मीडिया प्रभारियों तक पहुंच गई और उन्होंने इसे हाईकमान से मंजूर मानते हुए इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दिया। इस सूची में शामिल मेयर पद के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने तो मिठाई तक बंटवा दी थी।आज रात या कल सुबह दोबारा जारी हो सकती है भाजपा को ...