नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित एमबीबीएस परीक्षाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाया। नायब सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट में कहा कि सुरक्षित कमरों से उत्तर पुस्तिकाएं हटा दी गईं। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रश्न पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से लीक हुए और उत्तरों को बदलने के लिए मिटाने योग्य स्याही का इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि छात्रों ने परीक्षा पास करने के लिए प्रति विषय तीन लाख से पांच लाख रुपये तक की फीस दी। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में 17 स्टाफ सदस्यों और 24 छात्रों सहित 41 लोगों को नामजद किया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि चिकित्सा शिक...