इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का मंगलवार रात लाइव कंसर्ट, स्टेज प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित होना था। लेकिन प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। जिसके बाद देर रात तक इस कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने वाले दर्शक रेणुका पवार का शो देखने के लिए खुले मैदान में ठंड में खड़े रहे। कार्यक्रम को शहर के युवा व्यापारी समूह करवा रहा था। लाइव कॉन्सर्ट के लिए पिछले दो माह से तैयारी चल रही थी। इस कार्यक्रम के लिए जिले के कई सोशल मीडिया इन्फुलेंसर ने प्रचार प्रसार और टिकट बेंचने में भी अपना बड़ा योगदान दिया था। लेकिन शो रद्द होने के बाद दर्शक अपने टिकट के रुपये वापस मांग रहे है। बता दें कि आम दर्शकों कों 500 से लेकर 3 हजार तक के टिकट बेंचे गये थे। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर...