गुरुग्राम, जुलाई 14 -- हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर रोड पर राहुल पर यह हमला हुआ है। हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। गनीमत रही कि इस हमले में राहुल को एक भी गोली नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। व्यापारिक घराने से संबंध रखने वाले राहु फाजिलपुरिया को बॉलीवुड में फिल्म कपूर एंड संस के लड़की ब्यूटीफुल गाने से खासी पहचान मिली। फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त हैं। उनका नाम भी एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर और शूट वाले मामलों में...