नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- हरियाणवी फिल्म अभिनेता उत्तर कुमार जमानत मिलने के बाद मंगलवार को डासना जेल से रिहा हो गए। गुरुवार को जमानत मिलने के बाद जमानतियों का सत्यापन नहीं होने से उनकी रिहाई टल रही थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता विपिन त्यागी ने बताया कि शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने जून 2025 में हरियाणवी फिल्म अभिनेता एवं निदेशक उत्तर कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उत्तर कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। गुरुवार को एससी/एसटी एक्ट अदालत ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली थी। अदालत ने जमानत के एवज में उन्हें दो लाख रुपए का व्यक्तिगत बंद पत्र और इतनी ही रकम के दो जमानती भी पेश करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को उत्तर कुमार के अधिवक्ता की ओर से अदालत में दो ल...