मेरठ, सितम्बर 2 -- हविशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मां तुझे सलाम के उपलक्ष्य में आर्टिस्ट एवं अतिथि अवार्ड सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। आयोजन अटल सभागार सीसीएसयू में किया। संस्थान के डायरेक्टर टीसी गौतम ने आयोजन की जानकारी दी। मौके पर हरियाणवी फिल्मों के कई सुपर स्टार व सिंगर को सम्मानित किया। हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार, डायरेक्टर प्रोड्यूसर अभिनेता विकास बालियान और सुप्रसिद्ध एलबम राज्जी बोल जा के हरजीत दीवाना हरियाणवी सिंगर, मॉडलिंग सेलिब्रिटी में दिया गुप्ता (मिस क्वीन इंडिया मेरठ विनर 2025), मॉडल कलाकार के रूप में पायल राजपूत बिजनौर, डोली शर्मा दिल्ली, गौरी सिंह खतौली, अंजलि रानी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, रश्मि जोशी, काजल जोशी नोएडा समेत कई कलाकारों को सम्मानित किया। मौके पर वरिष्ठ ...