भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर द्वारा संचालित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 'चक धूम धूम समर कैंप का रविवार को समापन हो गया। दो जून से कैंप शुरू हुआ था। 20 दिनों की अवधि में 1647 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। समापन समारोह में 511 बच्चों ने भाग लिया। हरियाणा से आए विशेषज्ञ संजय बागड़ी और शुभम द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने हरियाणवी नृत्य की जीवंत प्रस्तुति दे खूब तालियां बटोरी। नाटक विधा के बच्चों ने सामाजिक व्यंग्य से भरपूर 'यमलोक की अदालत नाटक का मंचन किया। संगीत विधा के बच्चों ने लोकगीत 'उगना रे... की हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी। नृत्य विधा के लक्ष्मण मार और करीना कुमारी द्वारा 'मेरे ढोलना' गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह का उद्घाटन जिला अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था म...