लखनऊ, सितम्बर 6 -- राजधानी लखनऊ में हरियाणवी फिल्म की अभिनेत्री और सिंगर ने शनिवार दोपहर लामार्ट चौराहा टैंगो थ्री के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। आत्मदाह निरोधी दस्ते ने उसे बचा लिया। पीड़िता फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर शोषण और गाजियाबाद शालीमार थाने की पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता हापुड़ जनपद के पिलखुवा इलाके की रहने वाली है। वह बड़ी बहन और चार साल के बेटे के सात शनिवार को लखनऊ पहुंची। इसके बाद लमार्ट चौराहा टैंगो थ्री के पास पहुंचकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गौतमपल्ली थाने लेकर पहुंची। पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह हरियाणवी और देहाती फिल्म की अभिनेत्री व सिंगर है। फिल्म निर्माता उत्...