बागपत, जून 5 -- पुरा महादेव के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के पास हरियाखेड़ा गांव के जंगल में बनने वाले योग एवं आरोग्य केंद्र के लिये 9 किसानो की जमीनो के बैनामे हुए। जमीनो के बैनामे के बाद तहसीलदार ने किसानो को चेक वितरित किये। क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे 87 हेक्टेयर भूमि पर पर्यटन विभाग द्वारा योग एवं आरोग्य केंद्र का निर्माण होना है जिसके लिये किसानो की 68 हेक्टेयर जमीन का बैनामा पर्यटन विभाग के नाम कराया जाना है। बुधवार को हरियाखेड़ा गांव के सचिवालय मे 9 किसानो की जमीन के बैनामे हुए बैनामे होने के बाद किसानो को करीब 2 करोड़ रुपये के चेक तहसीलदार अभय सिंह द्वारा दिए गए। गौरतलब है कि इससे पहले 199 किसानो को मुआवजे के चेक वितरित किये जा चुके है। बैनामे की प्रकिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है जमीन के बैनामो के बाद यहा योग एवं आरोग्य केंद्र जल्...