बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। पुरा महादेव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के पास हरियाखेड़ा गांव के जंगल में 70.885 हेक्टेयर भूमि पर अंतरराष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। कैबिनेट ने उक्त नूजल भूमि दिए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया। वहीं, योग एवं आरोग्य केंद्र के लिए अधिकांश किसानों की जमीन का बैनामा पर्यटन विभाग के नाम हो चुका है। मंगलवार को लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिली। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार ने नूजल भूमि दिए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड के माध्यम से विकसित और संचालित की जाएगी। यह केंद्र योग, प्राकृतिक उपचार और वेलनेस टूरिज्म...