बांका, दिसम्बर 8 -- बांका, एक संवाददाता। निर्मला कन्या उच्च विद्यालय हरिमोहरा, बौंसी ने बिहार राज्य में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की बालिका ब्रास बैंड टीम ने राज्य स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल जिला बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन हरिमोहरा की बेटियों ने अनुशासन, तालमेल, एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। अब विद्यालय की यह टीम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह सफलता छात्राओं की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि प्रतिभागी छात्राओं ने पिछले कई महीनो...