मधुबनी, फरवरी 23 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के धनौजा गांव के हरिमोहन झा हत्याकांड के मुख्य आरोपित गांव के ही हैप्पी मिश्रा के घरों की कुर्की जब्ती की गई। रविवार को अपर थानाध्यक्ष सह केस के आईओ कंदन बासकी के नेतृत्व में दर्जनभर पुलिस बल पहुंचकर घर का चौखट, बक्सा, पलंग सहित घर में रहे सभी सामान को जब्त कर सूची बनकर उसे थाना ले आयी। आईओ ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 की संध्या करीब नौ बजे अपराधियों ने हरिमोहन झा को घर से बुलाकर धनौजा चौक पर गोलियों से भून डाला था। जिसमें गांव के ही हैप्पी मिश्रा सहित अन्य मुख्य आरोपित है। बताया कि इस संबन्ध में अब तक प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी कुल चार जेल जा चुके हैं। हैप्पी मिश्रा फरार है। डुगडुगी बजाकर एवं नोटिस देकर आत्मसमर्पन...