मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को पटना के संत जोसेफ कांवेंट हाई स्कूल बांकीपुर में आयोजित सीआईएसई जोनल लेवल खो-खो टूर्नामेंट- 2025 को लेकर दूसरी बार टेक्निकल रेफरी बनाया गया है। जो मुंगेर जिले के लिए गौरव की बात है। गौरतलब है कि इससे पहले भी हरिमोहन सिंह कई खेल आयोजनों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कोच, रेफरी, टेक्निकल ऑफिसियल और चयनकर्ता की भूमिका बिहार, झारखंड, अलीगढ़, मेरठ, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, नई दिल्ली, तमिलनाडु , छत्तीसगढ़, हरियाणा सहित दर्जनों राज्यों में निभा चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट कमेटी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में योगदान दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...