संभल, जनवरी 13 -- हरिबाबा बांध धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें परिक्रमा मार्ग पर होने वाली दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए 18 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है, जिसे सैद्धांतिक रूप से मंजूरी भी मिल चुकी है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गवां में स्थित हरिबाबा बांध धाम न केवल संभल बल्कि देशभर में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन के लिए आते हैं। धाम परिसर में 24 घंटे 'हरि बोल' संकीर्तन चलता रहता है और अधिकांश श्रद्धालु दर्शन के साथ परिक्रमा भी करते हैं। अब तक परिक्रमा मार्ग का अधिकांश हिस्सा कच्चा था और कई स्थानों पर यह काफी संकरा ह...