रांची, अगस्त 14 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे पंचायत के प्रथम मुखिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. हरिप्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर गुरुवार को टाटीसिलवे चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर विधायक राजेश कच्छप आदि लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने घोषणा की है कि रांची-पुरुलिया सड़क चौड़ीकरण के बाद उनकी प्रतिमा चौक के बीच स्थापित कराई जाएगी और चौक का नाम उनके नाम पर होगा। समाजसेवी अशोक कुमार मिश्र ने उनके संघर्ष और नेतृत्व क्षमता को याद करते हुए कहा कि वे जनता की आवाज बनकर विकास और न्याय सुनिश्चित करते थे। कार्यक्रम में अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, टाटी (पू.) मुखिया कृष्णा पाहन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...