हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- बिदूपुर । संवाद सूत्र वैशाली जिले में हरिप्रसाद गुप्ता को वैशाली जिला नागरिक परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर की गई है। हरि प्रसाद गुप्ता वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जुड़ावनपुर चकौसन के निवासी हैं। वे पेशे से एक व्यवसायी हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी (अपर सचिव) ने 15 अक्टूबर 2025 को जारी की। इस अधिसूचना के तहत पूर्व में जारी सभी संकल्पों और अधिसूचनाओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह जिला नागरिक परिषद लोकहित में संकल्प संख्या-1353, 24 सितंबर 2009 के आलोक में गठित की गई है। परिषद का मुख्य उद्देश्य जनहित के कार्यों को बढ़ावा देना है। नवगठित परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और स...