हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। बरेली रोड स्थित ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा दीपा दर्मवाल एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल रहे। दीपा दर्मवाल ने कहा कि इस पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ललित सिंह ग्वाल ने आदर्श ग्राम पंचायत की अवधारणा और नौ थीमों के क्रियान्वयन पर जानकारी दी। बैठक में सदस्य क्षेत्र पंचायत सचिन कुमार, ग्राम पंचायत के सदस्यगण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्या ने किया। उन्होंने एजेंडा के अनुसार प्रत्येक बिंदु पर चर्चा कर वर्ष 2026-27 की ग्राम पंचायत विकास योजना तैय...