विकासनगर, मई 20 -- जिला अध्यक्ष भाजयुमो के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर चारधाम यात्रा का शुभारंभ हरिपुर जमुना घाट से किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय तोमर ने कहा कि हरिपुर का प्राचीन काल के समय से अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। हरिपुर चारधाम यात्रा का भी महत्वपूर्ण स्थल रहा है। जौनसार-बावर के मुख्य द्वार हरिपुर से कल-कल करके बहती मां यमुना का शास्त्रों में भी महत्व है। इतिहासकार बताते हैं कि प्राचीन काल में हमारे तीर्थ यात्रियों का पहला पड़ाव हरिपुर स्थित यमुना के तट पर होता था। बहुत कम लोगों को मालूम है कि उत्तराखंड में गंगा नगरी हरिद्वार की तरह एक और स्थली हरिपुर भी हुआ करती थी। भाजयुमो के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि चारधाम यात्रा का प्रारंभ हरिपुर स्थित यमुना घाट से...