मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मिथिला ललित संग्रहालय में पहली बार पुरातात्विक महत्व की सामग्रियां जमा की गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के शोध छात्र मुरारी कुमार झा ने ग्रामीणों को भगवान विष्णु की मूर्ति का इतिहास एवं महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए इन्हें संग्रहालय में संगृहीत करने हेतु आग्रह किया था। इसके लिए श्री झा द्वारा महीनों से लगातार ग्रामीणों से संपर्क किया गया और अंतत: बुधवार को ग्रामीणों द्वारा विष्णु की दोनों मूर्तियों को संरक्षित एवं संगृहीत करने हेतु संग्रहालय को सौंप दिया गया। विदित हो कि विगत 14 सितंबर को छोटी तालाब में मछली पकड़ने के दौरान ग्रामीणों को भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी। इस मूर्ति को गौरी दास टोल स्थित दाई बाबू स्था...