गोड्डा, जुलाई 1 -- गोड्डा। सदर प्रखंड अंतर्गत हरिपुर-गरबन्ना स्थित ऐतिहासिक भैरन बाबा मंदिर में सोमवार को आद्रा नक्षत्र के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा को पारंपरिक रूप से खीर का भोग अर्पित किया गया और दर्जनों ब्राह्मणों को विधिवत भोजन कराया गया। इस वर्ष आद्रा पूजा का आयोजन नवनिर्मित मंदिर में ही किया गया, जिसका निर्माण कार्य हाल ही में प्रारंभ हुआ है। मंदिर के नव निर्माण का संकल्प नगर क्षेत्र के गणेश टी सेन्टर द्वारा लिया गया है, जिसे पूजा कमिटी के सहयोग से मूर्त रूप दिया जा रहा है। मंदिर के पुजारी मुन्ना ठाकुर ने बताया कि भैरन बाबा की महिमा अलौकिक है। मान्यता है कि विषैले सर्प के डसे व्यक्ति यहां आकर स्वस्थ हो जाते हैं। वहीं पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र मंडल व परमानंद मंडल ने बताया कि यह परंपर...