रिषिकेष, दिसम्बर 7 -- ग्राम सभा हरिपुरकलां के जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों ने क्षेत्र की सड़कों और नई सीवर लाइन का निर्माण की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से गुहार लगाई। रविवार को ग्राम सभा हरिपुरकला के जनप्रतिनिधि बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि हरिपुरकलां में मुख्य संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है। सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए। साथ में मुख्य संपर्क मार्गों में नई सीवर लाइन डाली जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को लेकर मौके का निरीक्षण किया जाएगा और इसका जल्द निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिपुरकलां में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2.85 करोड़ से 4.75 किलोमीटर की सड़क की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान क...