मधुबनी, सितम्बर 27 -- हरलाखी,एक संवाददाता। हरिणे कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित-नशीली दवा के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नेपाल के जनकपुरधाम निवासी कृष्णा दास के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। सूचना थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 281 के रास्ते एक युवक प्रतिबंधित-नशीली दवा लेकर नेपाल की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप, टेबलेट के साथ साइकिल पर सवार नेपाली युवक को एसएसबी ने धर दबोचा। एसएसबी जवानों ने जब्त दवा व तस्कर को न्यायिक कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत...