मधुबनी, अगस्त 18 -- हरलाखी। हरिने गांव में शनिवार की दोपहर एसएसबी जवानों ने एक घर में जबरन घुसकर छापेमारी की। जिसके विरोध में रविवार को प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने एसएसबी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि एसएसबी जवानों ने पुलिस के बिना ही घर में घुसकर जबरन छापेमारी की और घर में सभी सामान तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। छापेमारी के बाद घर में रखे डेढ़ लाख रुपये व सोने के जेवर भी गायब है। जबकि एसएसबी का कहना है कि घर में नशीली दवाओं की बिक्री हो रही थी। जिसके खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन पुलिस देर से पहुंची। इधर ग्रामीण श्रवण कुमार झा, नवीन कुमार झा, विमलेश झा, अप्पू झा, उगन कुमार झा, नीरज कुमार झा, मनोरमा देवी, रेणु देवी, सुधा देवी, नित्यम कुमार झा, अमर दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध...