घाटशिला, मई 25 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड में झुंड से बिछड़े एक विशालकाय हाथी का उपद्रव बदस्तूर जारी है। यह हाथी 15 दिनों से घूम घूम कर उपद्रव मचा रहा है। शनिवार की सुबह यह हाथी प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत के हरिनिया गांव के पास स्थित एसएफसी गोदाम के पास आ धमका। हाथी ने अनाज खाने के लिए गोदाम के एक शटर को तोड़ दिया और एक बोरी चावल निकाल कर खाया। हाथी ने गोदाम के अन्य दो शटरों को भी तोड़ने का प्रयास किया। मगर सफल नहीं हो पाया। इसके बाद हाथी को वहां से खदेड़ा गया। एसएफसी के प्रभारी गोदाम व्यवस्थापक कृष्ण मुंडा ने बताया कि यह हाथी अनाज खाने के लिए गोदाम के आसपास ही डेरा डाले हुए है। यह हाथी अब तक भारी नुकसान पहुंचा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...