हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग निज प्रतिनिधि । जिला कांग्रेस कमेटी हजारीबाग मीडिया विभाग के अध्यक्ष निसार खान ने वर्तमान में एक दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हरिनारायण सिंह लम्बे समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे । मिडिया विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि हरिनारायण सिंह मृदुभाषी, मिलनसार, कुशल संपादक, निर्भीक पत्रकार के साथ-साथ एक प्रखर समाजसेवी थे। इनके निधन से पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति तत्काल संभव नही । शोक व्यक्त करने वालो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ,नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत , ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवारा , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप आदि शामिल हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...