आरा, मई 23 -- शाहपुर। संकुल संसाधन केंद्र हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय शाहपुर के बैनर तले शुक्रवार को मशाल खेल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता कार्यक्रम के दूसरे दिन बालिका अंडर 14 एवं बालिका अंडर 16 कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिरिक्त संकुल समन्वयक डॉ विष्णुशंकर सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। खेल शिक्षिका कुमारी सुमन के नेतृत्व में खेल कार्यक्रम कराया गया। अंडर 14 की विजेता हरिनारायण इंटर प्लस टू विधालय की टीम रही। टीम की कप्तान नेहा कुमारी ने अपनी टीम के साथियों के साथ उपविजेता टीम मध्य विद्यालय शाहपुर की टीम को 27 प्वाइंट से हराया। वहीं अंडर 16 में भी हरिनारायण प्लस टू विद्यालय की छत्राओं ने शिव गोविंद साह प्रोजेक्ट कन्या विधालय के टीम को हराकर बाजी मारी। प्राचार्य ने सभी विजेता एवं...