गोड्डा, जुलाई 24 -- ललमटिया। लोहंडिया पुनर्वास स्थल में भगवान शिव पार्वती परिवार मां काली बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव मंदिर प्रांगण मे सोमवार को अखंड हरीनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जहां अखंड हरी नाम संकीर्तन के दौरान विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा 72 घंटे तक संकीर्तन किया गया। बुधवार की संध्या हरीनाम संकीर्तन समापन के बाद विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर कलश का विसर्जन किया गया इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। संकीर्तन को देखने के लिए लोहंडिया सहित क्षेत्र के लोगों की भीड़ कीर्तन मंडली स्थल पर जुटी रही जहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान से विश्व शांति की कामना किया। अखंड संकीर्तन के आयोजन से लालमटिया क्षेत्र का माहौल भक्ति बना रहा। संकीर्तन के आयोजन में कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र कर्मकार, अरुण कुमार हें...