कटिहार, अप्रैल 23 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड के सकरपुरा दास टोला में 24 प्रहार अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ होने से पूर्व 151 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा भी निकला गया। रामभद्रपुर गांव के समीप कमला नदी से जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जो विभिन्न गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा के दौरान डीजे साउंड से भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आएं। अखंड हरीनाम संकीर्तन की शुरुआत विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, मुखिया निरंजन कुमार मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विभिन्न गांव से पांच कीर्तन मंडलियों को हरिनाम संकीर्तन के लिए बुलाया। मौक़े प...