कटिहार, अप्रैल 10 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित हरखा बंगाली (किसान) टोला गांव में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन व भव्य रासलीला के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में सैकड़ों महिला सिर पर कलश रख भगवान श्रीकृष्ण के नारों के साथ चौहान टोला के रास्ते भोगा भटगामा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभर फरही यादव टोला होते हुए पुनः हरखा बंगाली टोला यज्ञ स्थल पहुंच समाप्त हुई। कलशयात्रा का शुभारंभ पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुखिया सागर यादव, बिनोद मंडल, आदि ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन व भव्य रासलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें बिहार ही नहीं बंगाल से भी कृतन मंडली व कलाकार पहुंच भक्ति पा...