घाटशिला, जून 6 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने शनिवार को पाटपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राधा कृष्ण के चरणों में श्रद्धा पूर्वक माथा टेकते हुए क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। संकीर्तन के मधुर भजनों से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक एकता को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने भी विधायक के साथ संवाद कर विभिन्न स्थानीय समस्याओं को साझा किया।जिनके समाधान का भरोसा उन्होंने दिया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी श्...