पीलीभीत, फरवरी 17 -- माधोटांडा के वनस्थली जूनियर हाईस्कूल परिसर में अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल माधोटांडा के ग्याहरवें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्री हरिनाम संकीर्तन का दिव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें पूरी रात भक्त भजनों पर झूमते रहे। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। संकीर्तन महोत्सव में पीलीभीत, पूरनपुर, कलीनगर और पिपरिया जयभद्र के रसिक भक्तजनों द्वारा सुंदर-सुंदर होली के भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों ने सभी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। फूलों की होली भी खेली गई। प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ। उत्सव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र, अध्यक्ष दीपक सिंह, चक्रवर्धन सिंह, आलोक सिंह, अशीषपाल सिंह, शंकर लाल शंखधर, महेश सिंह यादव, पीलीभीत से दीपक अग्रवाल, दीपू अग्रवाल, भोला, पूरनपुर मंडल के अध्य...