किशनगंज, मार्च 8 -- पौआखाली। एक संवाददाता खारुदाह पंचायत के बारमनी में गुरुवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। जहां पहले दिन श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश यात्रा के साथ संध्या बेला विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। वही 201 महिला एवं युवतियां गाजे-बाजे व जय धोष के बीच बैनर झंडा के साथ कलश लेकर महानंदा नदी के पवित्र धार तक गए। वहीं वहां विधि-विधान के साथ नदी के पवित्र धार से कलश में जल भर माथा में रखकर पुन: धार्मिक अनुष्ठान परिसर तक आए। वहां यज्ञ स्थल में सभी जल भरा कलश को रखा गया। वहीं संध्या बेला पंडितों के द्वारा विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार व हवन के बीच श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन अष्टयाम का शुभारंभ किया गया। वही पश्चिम बंगाल व नेपाल से आए करीब दर्जन भर की...