किशनगंज, मार्च 21 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत बीरपुर सहित दो गांव में अष्टयाम बुधवार सुबह से शुरू हुई है, जिसका समापन शुक्रवार को होगा। अष्टयाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बीरपुर अष्टयाम कमिटी के अध्यक्ष खगेंद्र सिंह, सचिव दीनबंधु सिंह, उप मुखिया जयंत कुमार सिंह ने बताया एक नाम संकीर्तन प्रारंभ होने से पहले बुधवार सुबह गांव की 151 महिलाएं अनुष्ठान स्थल से बाजे गाजे के साथ कलश लेकर जय श्री राम की नारा लगाती हुई,मिर्जापुर डोंक नदी घाट पहुंची। डोंक का पवित्र जल कलश में लेकर अष्टयाम परिसर पहुंची। उसके बाद 48 घंटा के लिए अनुष्ठान का संकल्प करते हुए, हरे राम-हरे कृष्ण की एक नाम की गूंज शुरू होते ही माहौल भक्तिमय हो गया। अष्टयाम परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्द...