रांची, जून 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली बजार हाटबगान स्थित हरिमंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को पूर्णाहुति एवं राखाल भोग के साथ समापन हुआ। अंतिम दिन मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन के जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो एवं विधायक अमित कुमार महतो भी हरिमंदिर में आकर माथा टेका एवं प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। पिछले सोमवार से शुरू इस कीर्तन में बंगाल के महिला कीर्तन मंडली, सोड़ों, पुतीडीह, तोड़ांग आदि क्षेत्र के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं पूरा वातावरण भक्ति में रहा। इस दौरान स्थानीय सिमेंट ट्रेंड्स एवं आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन में...