रांची, जून 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली बजार हाटबगान स्थित हरिमंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के आठवें दिन सोमवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। संकीर्तन के अंतिम दिन मंगलवार को जागरण का आयोजन किया गया है। पिछले बुधवार से शुरू इस संकीर्तन में पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली द्वारा बारी-बारी से कीर्तन की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वहीं पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने कहा अंतिम दिन जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के सभी सदस्यों जिम्मेदारी सौंपी गईहै। वहीं समिति के संरक्षक ने कहा कि संकीर्तन क...