किशनगंज, मार्च 6 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के वार्ड नं 04 के खिखिर टोला में आयोजित श्री श्री 108 हरिनाम संकिर्तन को लेकर भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सतीश कुमार सिंह व समाजसेवी ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया। जिसको लेकर बुधवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर मस्तान चौक के समीप महानंदा नदी से कलश में पवित्र जल भरा। गाजे बाजे के साथ निकाले गए कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। कलश यात्रा के समापन के साथ ही खिखिर टोला में अखंड हरिनाम संकिर्तन का जाप शुरू हो गया। कलश सह शोभायात्रा में स्थानीय पंचायत समिति ...